
अमृतसर,1 जुलाई (राजन): नगर निगम द्वारा 2 कैंप लगाकर ओटीएस स्कीम के तहत डिफॉल्टर पार्टियों से प्रॉपर्टी टैक्स वसूल गया। वाटर सप्लाई सीवरेज के अवैध कनेक्शन को भी रेगुलर किया गया। निगम सहायक कमिश्नर दलजीत सिंह अजनाला ने बताया कि आज निगम द्वारा वेस्ट जोन के क्षेत्र आर बी एस्टेट लोहडरका रोड और नॉर्थ जोन के क्षेत्र माता काली मंदिर में कैंप लगाए गए। उन्होंने बताया कि इन कैंपों में 247 प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न भरकर 2.52 लाख रुपए टैक्स एकत्रित किया गया। इसी तरह से कैंपों में वाटर सप्लाई सीवरेज के लगभग 30 अवैध कनेक्शन को रेगुलर भी किया गया। उन्होंने बताया कि नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने आज 4 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस वित्त वर्ष में प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने कुल 4.05 करोड रुपए एकत्रित कर लिए है। नगर निगम को आज 13.96 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर