
अमृतसर,2 अक्टूबर (राजन):पंजाबी गाने पर डांस करते हुए सीपी और डीसीपी पंजाब के अमृतसर में केंद्र गृह मंत्री अमित शाह और सीएम भगवंत सिंह का दौरा शांतिपूर्वक होने पर पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह द्वारा शहर के अधिकारियों को पार्टी दी गई। उक्त पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सीपी नोनिहाल सिंह और डीसीपी परमिंदर सिंह भंडाल पंजाबी गाने पर नाचते नजर आ रहे हैं। दोनों पंजाबी गाने पर मस्ती में नाच रहे

दौरे पर 28 मुद्दों पर हुई थी चर्चा
बता दें कि भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने अमृतसर में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 31वीं बैठक में पंजाब और हरियाणा को पानी का मुद्दा बैठ कर सुलझाने के लिए पहुंचे थे। उक्त मीटिंग करीब 4.30 घंटे चली। जिसमें कुल 28 मुद्दों पर चर्चा हुई थी। वहीं, शहर में सुरक्षा को लेकर अलर्ट था।

शहर की सुरक्षा कमिश्नरेट पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी। मगर उक्त कार्यक्रम अच्छे से संपन्न हुआ। गृहमंत्री शाह ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार को नारकोटिक्स और आतंकवाद पर नकेल कसने में कामयाबी मिली है। सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के प्रति मोदी सरकार कटिबद्ध है। जल्द ही हमारी सीमाओं पर एंटी-ड्रोन प्रणाली की तैनाती किए जाएंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर