
अमृतसर,11 अक्टूबर (राजन): नगर निगम कमिश्नर राहुल के आदेशों पर एमटीपी विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए अंदुरून शहर में तीन अवैध निर्माणों को डिच मशीन और हथोड़ो से तोड़ा। एटीपी सेंट्रल अरुण खन्ना, बिल्डिंग इंस्पेक्टर निर्मलजीत वर्मा, फील्ड स्टाफ और नगर निगम की पुलिस के साथ पुराने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कार्यालय के समीप प्राइमरी स्कूल की बैक साइड एक निर्माणाधीन होटल की छत,दीवारों और सीढ़ियों को हथौड़ों से तोड़ा गया।

एटीपी अरुण खन्ना ने बताया कि इसी तरह से टीम ने अंदुरून शेरा वाला गेट क्षेत्र में अवैध तौर पर निर्माणाधीन होटल का गेट, दीवार और लिफ्ट के ब्लॉक को डिच मशीन से तोड़ा गया। उन्होंने बताया कि तरपाला वाला बाजार में अवैध तौर पर निर्माणाधीन बिल्डिंग के शटर और दीवारों को तोड़ा गया। उन्होंने बताया कि कुछ जगह पर शुरू होने जा रहे अवैध निर्माण के कार्यों को बंद भी करवाया गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News