अमृतसर 22 अक्टूबर :पंजाब में आज रविवार मौसम विभाग ने बारिश की संभावनाएं जताई हैं। पंजाब के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है, लेकिन ये बारिश सामान्य ही रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश की ये संभावनाएं 25 से 50 % तक की हैं। मौसम विभाग के अनुसार अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर,तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, मानसा, बरनाला, संगरूर, लुधियाना, जालंधर और कपूरथला में भी बारिश के आसार बन रहे हैं। अधिकतर इलाकों में बीच-बीच में बादल छाते रहेंगे, वहीं मौसम भी सुहावना रहने का अनुमान है।मौसम विभाग की तरफ से आज रविवार के बाद अगले 5 दिन तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं। इस दौरान धूप खिलेगी। लेकिन इसका असर पंजाब के तापमान पर अधिक देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के शहरों का न्यूनतम तापमान 15 से 20 डिग्री के बीच रहने और अधिकतम तापमान 30 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें