Breaking News

बेअदबी के मामले में पूरे गांव के लोग होंगे श्री अकाल तख्त साहिब में तलब

अमृतसर 22 अक्टूबर : बेअदबी के मामले में पूरे गांव के लोगों को श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश होकर अपना स्पष्टीकरण अथवा क्षमायाचना पत्र देना होगा। तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह ने पटियाला के गांव मोहलगढ़ में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप के अंग (पन्ने) फटने से हुई बेअदबी के मामले में पूरे गांव को तलब किया है। गांववासियों को रविवार को सुबह 11 बजे पेश होने का फरमान जारी किया गया है। बेअदबी मामले में गांव मोहलगढ़ के गुरुद्वारा साहिब में गुरुवार को जत्थेदार ज्ञानी सुल्तान सिंह की अगुआई में बैठक हुई थी। इसमें एसजीपीसी सदस्य जरनैल सिंह करतारपुर, अकाली नेता हिरदरपाल सिंह विशेष तौर से शामिल हुए थे। इस बैठक में बेअदबी के मामले में हुई लापरवाही में समस्त गांव ही दोषी पाया गया था। बैठक में सभी को श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर अपना क्षमा याचना करवाने का फैसला हुआ। इसी के तहत जत्थेदार ने सभी को रविवार को श्री अकाल तख्त पर तलब होने का फरमान जारी किया गया।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

अमरनाथ यात्रा रहेंगी पूरी तरह सेफ, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

अमृतसर,29 मई :अमरनाथ यात्रा को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से सजग है और श्रद्धालुओं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *