
अमृतसर, 2 नवंबर : शहर के थाना खलचियां के अधीन आने वाले जीटी रोड स्थित चंदी पैलेस के नजदीक पुलिस और नशा तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलियां चली।इस दौरान हुई गोलीबारी में दो तस्कर घायल हो गए, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके अमनदीप अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। दोनों ही तस्कर एक सुनसान जगह पर गाड़ी लगाकर बैठे हुए थे।
भागने का मौका नहीं मिला तो पुलिस पर की फायरिंग
नाईट पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों ने पहले भागने की कोशिश की। जब उन्हें भागने का मौका नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। फिलहाल दोनों तस्करों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।तस्करों की पहचान सुखचिंदर सिंह निवासी समाना कलां थाना मोरिंडा रूपनगर और आकाशदीप सिंह निवासी ईउद मोरिंडा रूप नगर के रूप में हुई है। दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
संदिग्ध हालत में तस्करों की कार सड़क किनारे खड़ी
एसएसपी देहाती सतिंदर सिंह के निर्देशों पर पुलिस की तरफ से नाईट पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी के आधार पर बुधवार की रात 11 बजे के करीब पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान उनकी गाड़ी जीटी रोड स्थित चंदी पैलेस खलचियां के पास पहुंची तो वहां पर एक एक स्विफ्ट कार सड़क किनारे संदिग्ध हालत में खड़ी थी, जिसमें दो युवक बैठे हुए थे।पुलिस पार्टी देखकर उन्होंने गाड़ी भगाने की कोशिश की, तो उन्हें रोकने के लिए उनके ड्राइवर ने उनके आगे गाड़ी लगाने की कोशिश की। लेकिन तस्करों ने उन पर फायरिंग शुरु कर दी। उन्होंने भी गाड़ी से बाहर निकलकर उन पर फायरिंग की।
गाड़ी से जब्त हुई 270 ग्राम हेरोइन
इसी दौरान डीएसपी सुखविंदरपाल सिंह और उनके गनमैनों ने भी बचाव के लिए फायर किए। जब दूसरी तरफ से फायरिंग बंद हुई तो पुलिस ने गाड़ी के नजदीक जाकर देखा तो दोनों ही तस्कर घायल अवस्था में पड़े हुए थे। दोनों को अमनदीप अस्पताल में दाखिल करवाया गया। गाड़ी की जब तलाशी ली गई तो उसमें से 270 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News