
अमृतसर,2 नवंबर:थाना सिविल लाइन पुलिस ने हत्या, हत्या का प्रयास और लूटमार करने वाले 6 आरोपी काबू किए हैं। इन आरोपियों की पहचान साहिल निवासी कटड़ा भाई संत सिंह, हिमांशु लूथरा उर्फ हैरी निवासी गली सेखां वाली, सूरज निवासी दरगाह नूरे शाह इस्लामाबाद, शिवम निवासी आकाश एवेन्यू, हरजिंदर सिंह उर्फ आशू निवासी मोहल्ला नूरे शाह, दानिश गिल निवासी गली मसीत वाली के तौर पर हुई है। एडीसीपी सिटी टू प्रभजोत विर्क के मुताबिक 27 अक्टूबर की रात को एक व्यक्ति को गोली मार हत्या कर लूटमार की गई थी। वहीं उसी रात एक अन्य व्यक्ति को गोली मारकर लूटा गया था। इन दोनों केसों में आरोपी काबू कर लिए गए हैं। आरोपी साहिल ने पूछताछ में बताया था कि रात के वक्त 12.15 बजे तमजारा बार से बाइक पर निकल कर जा रहे 2 व्यक्तियों को टेलर रोड पर गोली मारकर लूट की गई थी । आरोपी सूरज की निशानदेही पर आरोपी शिवम, हरजिंदर सिंह को काबू किया गया। वहीं आरोपी शिवम से वारदात के समय इस्तेमाल किया गया पिस्टल और 3 जिंदा रौंद बरामद हुए। आरोपियों से पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी दानिश गिल निवासी लोहगढ़ को काबू किया गया। पूछताछ में साहिल ने बताया कि करीब 2 महीने पहले उसने और उसके दोस्त मलकीत सिंह और एक अन्य मुकुट हाउस के मैनेजर से पिस्तौल दिखाकर 9 लाख लूटे थे।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News