
अमृतसर, 7 नवंबर: विगत 31 अक्टूबर सोने के आभूषण बनाने का कारोबार करने वाले के घर से किसी द्वारा करोड़ो रुपयो के सोने,चांदी के आभूषण और शुद्ध सोना चोरी कर लिए था । थाना बी डिवीजन की पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू की थी। अवतार सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी सुल्तानविंड रोड अमृतसर ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह सोने के आभूषण का कारोबार करता है। 31 अक्टूबर को वह परिवार सहित किसी समारोह में गया हुआ था। जब वापस आया तो घर की अलमारी की खिड़कियां टूटी पड़ी थी और तिजोरी की चाबी किसी ने लगाकर सोना, चांदी के आभूषण और शुद्ध सोना चोरी करके ले गए। अवतार सिंह ने पुलिस को कहा कि उनके घर में कार्य करने वाले इस चोरी को अंजाम दे सकते हैं। पुलिस ने टीम में बनाकर इस चोरी को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचानअजीत उर्फ गोलू निवासी रघुनाथ खेड़ा यू.पी.,अभिषेक निवासी वृन्दावन चौक, हनुमान टीला, जिला मथुरा उत्तर प्रदेश और किशोर निवासी रघुनाथ खेड़ा, नबनाई उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जीएसके होटल सेक्टर 52 चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों सेसोने के आभूषण जिनका वजन 4260 ग्राम 13 मिलीग्राम और चादी फर्म वजन 479 ग्राम कुल वजन 4739 ग्राम 19 मिलीग्राम है, जिनकी कुल कीमत लगभग 2 करोड रुपए है बरामद कर लिया है। आरोपियों ने कुछ सोना बेचकर जो सामान खरीदा था पुलिस ने वह भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा कार्रवाई जारी है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News