मौके पर 20 ई ऑटो की चाबियां सोपी गई
अमृतसर 7 नवंबर: अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सी ओ ई एवं नगर निगम कमिश्नर राहुल की ओर से राही दिवाली मेला मनाया गया। इसमें पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ जसबीर सिंह संधू मुख्य तौर पर शामिल हुए। इसके अलावा राही प्रोजेक्ट के इंचार्ज एवं निगम जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह, ई ऑटो देने वाली पियाज्जो कंपनी, बजाज कंपनी, महिंद्रा कंपनी और अतुल कंपनी के अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके साथ-साथ नगर निगम के सैक्ट्री विशाल वधावन,सैक्ट्री दलजीत सिंह,सुपरिटेंडेंट सतपाल, सैक्ट्री अनिल अरोड़ा, डीसीएफए मनु शर्मा, एम ओ एच डॉ योगेश अरोड़ा,सुपरिटेंडेंट धर्मेंद्र जीत सिंह, सुपरिटेंडेंट पुष्पेंद्र सिंह , जनसंपर्क अधिकारी आशीष कुमार मौजूद रहे।
शहर के शुद्ध वातावरण के लिए ई ऑटो अपनाए
विधायक डॉ जसबीर सिंह संधू ने कहा कि ई ऑटो आने वाले समय की मांग है। उन्होंने कहा कि शहर के शुद्ध वातावरण के लिए शहर वासियों को ई ऑटो अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की रही परियोजना बहुत बढ़िया स्कीम है। इस स्कीम का प्रतिदिन शहर में बढ़ावा हो रहा है।पंजाब सरकार ने अमृतसर को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना है। उन्होंने कहा कि इन ई ऑटो की पिकअप बहुत बढ़िया हैऔर ई ऑटो पर सवार होने पर एक अलग ही आनंद है क्योंकि इसमें किसी तरह का भी शोरगुल नहीं मिलता है।
500 ई सड़कों पर उतर गए
नगर निगम कमिश्नर राहुल ने कहा कि राही परियोजना की अंतर्गत इस वक्त शहर में 500 ई ऑटो सड़कों पर उतर चुके हैं। आज राही दिवाली मेले के दौरान 20 लोगों को ई ऑटो की चाबियां सोपी गई । उन्होंने कहा कि नवंबर महीने में 200 ई ऑटो और सड़कों पर दौड़ेंगे। शहर को स्वच्छ रखने में ई ऑटो का भारी योगदान रहेगा क्योंकि पुराने डीजल ऑटो धुएं के साथ-साथ ध्वनि प्रदूषण भी फैलाते हैं। कमिश्नर राहुल ने कहा कि ई ऑटो लेने वालों को 1.40 लाख रुपयो की सब्सिडी दी जा रही है। आज रही दिवाली मेले में रंगारंग कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ । इस मौके पर विधायक डॉ जसबीर सिंह संधू, निगम कमिश्नर राहुल,जॉइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने ई ऑटो की सवारी भी की।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें