अमृतसर,19 नवंबर: इंप्रूवमेंट ट्रस्ट अमृतसर द्वारा पुलिस कमिश्नरेट से सहयोग से वर्ल्ड कप भारत फाइनल के मैच बिग स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है। इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन अशोक तलवाड़ द्वारा नशे के खिलाफ अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट की मुहिम होप के तहत इन तैयारियों को किया गया है। आम जनता के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। वहीं, लोगों के खोन पीने के लिए फूड कोर्ट का भी इंतजाम है।
इंतजाम ऐसा है कि देखने वाले को स्टेडियम का ही एहसास हो । ये बिग स्क्रीन रणजीत एवेन्यू बी-ब्लॉक में लगाई गई है। शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ हुई। पहले ऑस्ट्रेलिया व फिर भारतीय राष्ट्रीय गान हुआ। जिसके लिए सभी एकत्रित हुए। फाइनल मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। लेकिन उस मैदान में खेले गए हर शौट का अनुभव अमृतसर में लिया जा सके, इसे सोच कर ही स्क्रीन को इंस्टॉल किया गया है।
प्रत्येक शॉट पर झूम रहे लोग
इस वक्त इस बड़ी स्क्रीन पर मैच देख रहे लोग भारतीय बल्लेबाजों द्वारा लगाई जा रही प्रत्येक शॉट पर झूम रहे हैं। साथ ही साथ ढ़ोल बज रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए हैं और पहुंच भी रहे हैं। विराट कोहली द्वारा अर्ध शतक बनाने पर लोगों ने खूब भांगड़ा डाला।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें