
अमृतसर,26 नवंबर:नशा रोकने के लिए की जा रही कोशिशों के बीच अमृतसर पुलिस ने सुबह सुबह ही मकबूलपुरा और श्री गुरु तेगबहादुर नगर में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें 200 पुलिसअधिकारियों और मुलाजमो की टीम ने अलग अलग इलाकों में दबिश दी । पुलिस की ओर से बारीकी के साथ फ्लैट के अंदर, घरों की छतों और आस पास छान बीन की गई। लोगों सेपूछताछ भी की गई। कार्डोन एंड सर्च ऑपरेशन एडीसीपी सिटी 3 अभिमन्यु राणा की अगुआई में चलाया गया। जिसमें एसीपी पूर्वी, मकबूल पूरा थाना के मुख्य अफसर, मोहकमपुरा, ए डिवीजन, बी डिवीजन, वेरका सहित सवैत टीम, लेडी फोर्स और थाना की टीमों के साथ 200 कर्मचारियों ने पूरी गहराई से छान बीन की। इस दौरान घरों के बाहर खड़े वाहनों की और उनके कागजात भी चेक किए।
3 भगोड़े और 14 शक आधार पर पकड़ा

सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 25 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना बी डिवीजन और थाना छहहार्टटा के मुकदमे में पीओ करार 3 भगोड़ों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान पुलिस ने 14 शक्की व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया। जिन्हें राउंड अप करके और पूछताछ के बाद 8 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
प्रशासन ने लोगों से की अपील
सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस की ओर से लोगों से अपील की गई की अमन शांति को बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग किया जाए। पुलिस के कहा की पब्लिक के साथ.तालमेल के साथ ही नशा रोका जा सकता है। इसीलिए अगर नशा बेचने वालों की कोई भी सूचना मिलती है तो पुलिस के साथ सांझा किया जाए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News