हरविंदर सिंह संधू के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीन राज्यों में भाजपा की हुई जीत का जश्न
अमृतसर,3 दिसंबर (राजन) : भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी जी के नेतृत्व में देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजों में तीन राज्यों में दर्ज की गई एतिहासिक जीत के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है और सभी कार्यकर्त्ता इस एतिहासिक जीत के जश्न को अपनी-अपनी तरह से मना रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुनगरी अमृतसर में भारतीय जनता पार्टी अमृतसर शहरी के जिला अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू की अध्यक्षता में सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर कार्यकर्ताओं व आम लोगों ने मिलकर आज जिला भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में भाजपा की तीन राज्यों की विजय यात्रा का जश्न ढोल की थाप पर भांगड़ा दाल कर लड्डू बाँट कर मनाया। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सदस्य व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलदेव राज चावला, राजिंदर मोहन सिंह छीना, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुभाष शर्मा, प्रदेश सचिव सूरज भारद्वाज, जसविंदर सिंह ढिल्लों, जिला महासचिव मनीष शर्मा, सलिल कपूर, संजीव कुमार, गुरप्रताप सिंह टिक्का, अजयबीर पाल सिंह रंधावा, राकेश गिल, सुखमिंदर सिंह पिंटू, कुमार अमित, केवल गिल, आनंद शर्मा, कंवरबीर सिंह मंजिल, तरुण जस्सी, सरबजीत सिंह शंटी, परमजीत सिंह बतरा, बलदेव राज बग्गा, हरदीप गिल आदि उपस्थित थे।
देश की जनता अब सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का नेतृत्व और भाजपा की सरकारों के हाथ में देश का और अपना भविष्य सुरक्षित मानती
हरविंदर सिंह संधू ने इस अवसर पर सभी को जीत की शुभकामनाएं देते हुए मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक मोदी सब पर भारी पड़ रहा है। चुनाव आयोग द्वारा चार राज्यों में करवाए गए विधानसभा चुनावों के बाद आज आए चुनाव के नतीजे ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि देश की जनता अब सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के हाथ में देश का और अपना भविष्य सुरक्षित मानती है। इसका स्पष्ट प्रमाण है आज मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जनता ने भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत देकर भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व स्वीकार किया है। उन्होंने कहा कि यह सफर अब पंजाब में होने वाले नगर निगम चुनाव और लोकसभा चुनाव में भी जनता के सहयोग से दोहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु और विश्वशक्ति बन कर तेजी से उभरा है और आज विश्व का हर देश भारत के साथ हाथ मिलाने के लिए खुद आगे आता है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के सटीक नेतृत्व व कुशल कूटनीति के कारण संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि आज भारत का हर नागरिक तथा भाजपा कार्यकर्त्ता प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व में गर्व महसूस करता है।
हरविंदर सिंह संधू ने पंजाब की जनता से आह्वान किया कि इस बार पंजाब भी डबल इंजन की सरकार बनाएं ताकि पंजाब का भी अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह विकास किया जा सके और जो नौजवान अपने भविष्य के लिए पंजाब तथा अपने माँ-बाप व परिवार को छोड़ कर विदेशों में गए हैं, वो वापिस पंजाब आयें तथा अपने परिवार के साथ पंजाब में रह कर अपना तथा अपने परिवार के भविष्य संवार सकें। इस अवसर पर संजीव खोसला, अविनाश शैला, पवन कुमार शर्मा, कपिल शर्मा, ज्योति बाला, मनीष शूर, गुरविंदर सिंह ममनके, जसपाल सिंह शंटू, गौरव गिल, मोनू महाजन, सुधीर अरोड़ा, विक्रम दंडोना, वरिंदर सिंह स्वीटी, रमन राठौर, प्रदीप सरीन, लखबीर सिंह, ऋषि चोपड़ा, गुरप्रीत सिंह राजा, राज कुमार, अमित महाजन, अतुल मैसी, विक्की कपूर, विजय कुमार ब्याला, पारस महाजन, योगेश कुमार आदि उपस्थित थे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें