
अमृतसर,3 दिसंबर: पुलिस चौकी अन्नगढ़ को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब गत मध्यरात्रि को जज सिंह निवासी गली नंबर 5 फकीर सिंह कॉलोनी अन्नगढ़ को काबू करके उससे एक पिस्तौल 32 बोर सहित 5 राउंड बरामद करके मामला दर्ज किया। पुलिस को जज सिंह का उसका दूसरा साथी काका भईया निवासी बंगला बस्ती को काबू करना बाकी है। दूसरे मामले में गेट हकीमा थाने की पुलिस को मिली है। एएसआई मलकीत सिंह ने कार्रवाई करते हुए जतिंदर सिंह उर्फ जॉन निवासी गली नंबर: 3 अन्नगढ़ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 25 ग्राम हेरोइन बरामद की गई हैऔर यह मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें