
अमृतसर,19 दिसंबर(राजन):दून इंटरनेशनल स्कूल, अमृतसर में वार्षिक पुरस्कार समारोह, इकोज़ ऑफ़ द स्टार्स का आयोजन शानदार ढंग से किया गया । इस कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । चेयरमैन नवल शर्मा, वाइस चेयरमैन राजीव शर्मा, निदेशक मेघना शर्मा, प्रिंसिपल, तरनजोत कौर, अकादमिक निदेशक, ध्वनि सिंह और दून प्रबंधन के अन्य सम्मानित सदस्यों ने शैक्षणिक वर्ष में दून के विद्यार्थियों की उपलब्धियों को सराहा ।समारोह का प्रारम्भ विद्यार्थियों के द्वारा जोशीले तथा भावपूर्ण ढंग से गाए गए “दून एंथम” से हुआ ।

इसके बाद मनमोहक गणेश वंदना तथा नृत्य , की शानदार प्रस्तुति ने सबका का मन मोह लिया।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण हमारे मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की उपलब्धियों को मान्यता प्रदान कर उनकी सराहना करना था । जब विभिन्न श्रेणियों – सर्वश्रेष्ठ लिखावट, गणितज्ञ, वैज्ञानिक में उपलब्धियों के लिए सबसे चमकीले सितारों को पुरस्कार दिए गए तो माहौल उत्साह से भर गया।
भविष्य में भी दून स्कूल नए-नए कीर्तिमान स्थापित करेगा

गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने दून स्कूल की बहुत प्रशंसा की उन्होंने कहा कि दून स्कूल अमृतसर का सर्वश्रेष्ठ स्कूल है जो पढ़ाई के साथ -साथ खेल कूद ,नृत्य,संगीत आदि की बेहतर सुविधाएँ देकर बच्चों के सर्वांगीण विकास को अपना लक्ष्य मानता है जिसका प्रमाण है सत्र 2022-23 का कक्षा दसवीं का शानदार बोर्ड परिणाम।

उन्होंने बच्चों से प्रश्न पूछे तथा बच्चों की हाजिरजवाबी से वे बहुत प्रभावित हुए ।अपने संबोधन में उन्होंने दून स्कूल को शुभ कामनाऍ देते हुए कहा कि भविष्य में भी दून स्कूल नए-नए कीर्तिमान स्थापित करते हुए दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की करे। कुल मिलाकर, वार्षिक पुरस्कार समारोह छात्रों के प्रयासों और उपलब्धियों को मान्यता देने तथा उनकी उपलब्धियों की प्रशंसा का अनूठा मिश्रण था। इस आयोजन ने आने वाले वर्ष में सभी विद्यार्थियों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया ।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News