
अमृतसर, 19 दिसंबर (राजन): नगर निगम सहायक कमिश्नर विशाल वधावन ने आज निगम लाइसेंस विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। विशाल वधावन ने कहा कि लाइसेंस विभाग के सभी अधिकारी अधिक से अधिक लाइसेंस बनाएं। उन्होंने कहा कि शहर में 80 हजार से अधिक लाइसेंस बन सकते हैं। किंतु विभाग तो 20 हजार से भी कम लाइसेंस बना रहा है। उन्होंने कहा कि एक पुराने सर्वे के अनुसार शहर में 80 हजार से अधिक कमर्शियल यूनिट है। जिसमें शहर की छोटी-छोटी दुकानों के साथ-साथ बड़ी-बड़ी दुकान भी हैं। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सबसे पहले बड़े-बड़े शोरूम, रेस्टोरेंट, मैरिज रिजॉर्ट, होटल, बैंक, शिक्षक इंस्टीट्यूट अन्य इंस्टिट्यूट के लाइसेंस बनाए जाए, जिन से कंजर्वेंसी टैक्स भी लेना होता है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2024 तक हर हालत में बजट में निर्धारित किया गया लक्ष्य 4.5 करोड रुपए पूरा करना है। विशाल वधावन ने स्पष्ट तौर पर लाइसेंस विभाग के सभी अधिकारियों को कहा कि लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध बनती विभागीय कारवाइयां करवाई जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News