Breaking News

पनबस व पीआरटीसी की 3300 बसों के पहिए भी सुबह 11 बजे से 1 बजे तक जाएंगे रुक

अमृतसर,2 जनवरी:केंद्र सरकार द्वारा पास किए हिट एंड रन कानून के विरोध में पंजाब रोडवेज, पनबस व पीआरटीसी कॉन्ट्रेक्ट वर्कर भी आ गए हैं। बुधवार को पनबस व पीरीटीसी की 3300 बसों के पहिए भी सुबह 11 बजे से 1 बजे तक रुक जाएंगे। इस दौरान मुलाजिम बसें खड़ी कर प्रदर्शन करेंगे और केंद्र सरकार के पुतले जलाएंगे। हालांकि, बस डिपो में सरकार के पास 3-4 दिन का तेल शेष है। हड़ताल लंबी चली तो लोगों को दिक्कत आ सकती है। पंजाब रोडवेज पनबस, पीआरटीसी कॉन्ट्रेक्ट वर्कर यूनियन पंजाब प्रधान रेशम सिंह ने कहा कि सुबह 11 से 1 बजे तक प्रदर्शन करेंगे। इसमें पनबस की 1900 और पीआरटीसी की 1400 बसों के मुलाजिम शामिल होंगे। इस दौरान कोई भी बस अपने रूट पर नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि हम लोगों की मुसीबतों को समझते हैं। लेकिन इसके अलावा कोई विकल्प उनके पास शेष नहीं है। क्योंकि केंद्र सरकार का कानून ड्राइवरों के खिलाफ है।

पूरे पंजाब में 27 सरकारी डिपो हैं

पनबस व पंजाब पीआरटीसी के पूरे राज्य में कुल 27 डिपो हैं। इनमें पनबस के 19 और पीआरटीसी के 8 डिपो हैं। सभी डिपो में 4 से 7 दिन का तेल अभी शेष है। ऐसे में अभी तक तेल की किल्लत नहीं है। लेकिन, अगर यह हड़ताल लंबी चलती है तो लोगों को परेशानी जरूर आ सकती है। 

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी बरसी के अवसर पर बाबा बकाला में होगा भव्य धार्मिक समागम; समागम शुरू होने में सिर्फ 40 दिन बचे 

बाबा बकाला साहिब, 2 अगस्त(राजन):“हिंद की चादर”, नवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *