अमृतसर,2 जनवरी: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड कक्षाओं की डेटशीट घोषित कर दी है। 5वीं कक्षा की परीक्षाएं 7 मार्च से 14 मार्च तक होंगी। कक्षा 8वीं की 7 मार्च से 27 मार्च और दसवीं की 13 फरवरी से 6 मार्च तक करवाई जाएंगी। जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 13 फरवरी 30 मार्च तक चलेंगी। सारी परीक्षाएं सुबह की शिफ्ट में संपन्न होगी।
ऐसे रहेगा परीक्षा को शेडयूल
पीएसईबी के मुताबिक 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं सेल्फ परीक्षा केंद्र और बोर्ड द्वारा स्थापित केंद्रों में होंगी। वहीं, दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं बोर्ड दफ्तर की तरफ से स्थापित केंद्रों में होगी। 5वीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह दस बजे से शुरू होगी । जबकि 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सुबह 11 बजे से शुरू होंगी। परीक्षाओं संबंधी अधिक जानकारी बोर्ड की वेबसाइट https://www.pseb.ac.in/ पर लॉगिन करना होगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें