
अमृतसर,11 जनवरी :शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ मुक्तसर अदालत में मानहानि के दावे का केस दर्ज कराया है। अदालत द्वारा भगवंत मान को 19 फरवरी का सम्मन जारी किया गया है।भगवंत मान ने ओपन डिबेट में बादल परिवार पर हरियाणा में बालासर फार्म के लिए स्पेशल नहर निकालने के आरोप लगाए थे। इसके बाद सुखबीर बादल ने भगवंत मान को माफी मांगने की बात कही थी। बादल ने कहा कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो वह मानहानि का केस करेंगे।सीएम भगवंत मान ने भी बादल के चैलेंज को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने हर हफ्ते सुखबीर और बादल परिवार की बेनामी प्रॉपर्टियों की जानकारी सबूतों के साथ सामने लेकर आने की बात कही है। सीएम मान ने कहा- “अब ये उनके लिए चैलेंज नहीं, मौका है। वह चाहते हैं कि इस मामले में अब हर हफ्ते कोर्ट में तारीख (सुनवाई) पड़े। हर तारीख पर वे अपनी बात कोर्ट के सामने सबूतों के साथ रखेंगे। अब हर सप्ताह बादल परिवार की बेनामी प्रॉपर्टियों का खुलासा होगा। इतना ही नहीं, सुख निवास से लेकर अमेरिका तक पार्किंगों के बारे में भी वे खुलासे करेंगे।”
सुखबीर बादल ने मान को भेजा था लीगल नोटिस
सुखबीर बादल ने भगवंत मान को लीगल नोटिस भेजा था। नोटिस में सुखबीर ने कहा है कि जो नहर निकाली गई, उसका काम 1955 में शुरू हुआ था। उस समय तो हरियाणा बना ही नहीं था। भगवंत मान ने झूठे आरोप लगाकर उनके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई है। वह इसके लिए 5 दिनों के अंदर सबके सामने माफी मांगें। अगर मान ने 5 दिनों में सार्वजनिक माफी नहीं मांगी तो वह उनके खिलाफ क्रिमिनल केस करेंगे।
सीएम मान ने नहीं दिया था नोटिस का जवाब
सुखबीर बादल की तरफ से भेजे गए लीगल नोटिस का सीएम मान ने जवाब नहीं दिया। जिसके बाद सुखबीर बादल की तरफ से मानहानि का मामला मुक्तसर कोर्ट में उठाया गया है। सुखबीर बादल के वकील की तरफ से इस मामले को अदालत में दायर कर दिया गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News