
अमृतसर,21 जनवरी: पुलिस और चाइल्ड वेलफेयर विभाग की ओर से एक 14 साल की नाबालिग लड़की की शादी को रोका गया। लड़की की शादी उसी के चचेरे भाई से की जा रही थी जो कि अपाहिज था । थाना मोहकमपुरा के अंतर्गत आते इलाके में एक अनाथ लड़की अपनी बुआ के साथ रहती थी। जिसकी रविवार को शादी की का रही था। शादी की रस्में शुरू होने से पहले ही चाइल्ड वेलफेयर विभाग के अधिकारी और एन जी ओ मुस्कान वेलफेयर के कार्यकर्ता पहुंच गए। थाना मोहकमपुरा की पुलिस भी मौके पर पहुंची और लड़की को कब्जे में ले लिया गया। लड़की के माता पिता नहीं है बुआ के साथ रहती थी।
अपाहिज है बुआ का बेटा
बुआ का बेटा पूरी तरह से अपाहिज है जिसे पैरालिसिस हो गया था। हालांकि परिवार वालों का कहना है कि उसका एक्सीडेंट हो गया था। लड़का पूरी तरह से दूसरों पर निर्भर है और खुद से न तो उठ सकता है और न ही बैठ सकता है। इस मामले में लड़की की बुआ सुरिंदर कौर का कहना है कि लड़की अपनी मर्जी से शादी कर रही है और वो उसे आसरा दे रहे हैं। उनका बेटा जवान है और 21 साल का है।
घोड़ी-डोली वाली कार भी आ गई थी
शादी के लिए घोड़ी और डोली वाली कार भी आ गई थी। पूरी तैयारी कर ली गई थी। लड़का बेड पर लेटा था जिसे लड़की खुद तैयार कर रही थी और मौके पर ही एनजीओ वाले पहुंच गए। एनजीओ को आया था फोन एनजीओ मुस्कान विमेन वेलफेयर सोसाइटी के डॉक्टर दिनेश कपूर ने बताया की उन्हें रात को एक रैंडम फोन आया था।
डीसी दफ्तर में माफ़ीनामा दिलाया
बताया गया कि एक नाबालिग लड़की की शादी की
जा रही है और लड़का भी अपाहिज है। उन्होंने फिर सुबह अधिकारियों को जानकारी दी और फिर यह शादी रोकी गई। उन्होंने कहा की लड़की का पूरी तरह से ब्रेन वाश किया गया था और कार्रवाई के बाद परिवार ने भी गलती स्वीकार की है। फिलहाल लड़की की कस्टडी किसी को नही दी जाएगी अगर कोई ब्लड रिलेशन में क्लेम करना चाहते हैं तो उसे ले जा सकते हैं। उसके बाद भी समय समय पर चेक किया जाएगा। थाना मोहकमपुरा के एसआई पूर्ण सिंह ने बताया कि लड़की के परिवार वालों से डीसी दफ्तर में माफ़ीनामा दिलाया गया है वहीं उनसे एफिडेविड भी लिया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News