अमृतसर,21 जनवरी: श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों को किसी न किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है। खास तौर पर एयरलाइन कंपनियों को लेकर यात्रियों की ओर से कोई न कोई शिकायत रहती है। लेकिन वह अपनी शिकायत कहीं पर भी दर्ज नहीं करवा पाते हैं।इसी समस्या के हल के लिए अब जल्द ही डायरेक्टोरेट ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) की ओर से अपना कार्यालय खोलने की तैयारी कर ली है। इसके लिए विशेष तौर पर एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जमीन भी मुहैया करवा दी गई है।
तुरंत हल होगी यात्रियों की समस्या
डीजीसीए का दफ्तर यहां पर बन जाने से एयरलाइन कंपनियों पर सीधे तौर पर नजर रहेगी और साथ ही अगर किसी यात्री को कोई समस्या आती है तो तुरंत वह अपनी शिकायत भी दर्ज करवा पाएंगे। जबकि मौजूदा समय में डीजीसीए का दफ्तर पंजाब में केवल पटियाला शहर में है क्योंकि पिछले कुछ महीनों के दौरान लगातार विभिन्न एयरलाइन कंपनियों की ओर से कभी यात्रियों को छोड़ कर विमान ले जाने, किसी न किसी कारण यात्रियों को विमान पर न चढ़ने देने संबंधी मामले सामने आ रहे हैं।
एयरपोर्ट प्रतिदिन करीब सात से आठ हजार लोग आ-जा रहे
इन केसों में यात्रियों को रिफंड तक नहीं मिल पाते हैं। एयरपोर्ट प्रतिदिन करीब सात से आठ हजार लोग आ-जा रहे हैं। ऐसे में पिछले कुछ महीनों के दौरान लगातार किसी न किसी बात को लेकर यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां कि पिछले कुछ महीनों के दौरान इस तरह के केस भी सामने आए थे। जब एयरलाइन कंपनी का विमान समय से पहले उड़ान भर गया और बहुत सारे यात्री पीछे छूट गए।
यात्रियों का कहना था कि उन्हें किसी भी तरह की सूचना तक नहीं दी गई। इसके अलावा मौसम खराब होने की वजह फ्लाइट को री-शेड्यूल किए जाने संबंधी भी सूचना न मिलने पर यात्रियों की ओर से अक्सर एयरपोर्ट पर हंगामा किया जाता है।
जल्द शुरू होगा दफ्तर का निर्माण
वीके सेठ एयरपोर्ट के डायरेक्टर वीके सेठ ने बताया डीजीसीए की ओर से उनसे अपना दफ्तर खोलने संबंधी जगह मुहैया करवाने की मांग की थी, जोकि उनकी ओर से मुहैया करवा दी गई है। अब जल्द ही वह अपने दफ्तर का निर्माण शुरू कर लेंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें