
अमृतसर,19 फरवरी:पुलिस ने एक महिला को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है, जबकि महिला का पति फरार हो गया। थाना लोपोक की पुलिस ने महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अमृतसर की लोपोक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव मुलेकोट निवासी सिकंदर सिंह पुत्र राजिंदर सिंह अपनी पत्नी अमरजोत कौर के साथ मिलकर पाकिस्तान के तस्करी कराकर हेरोइन मंगवा कर आगे सप्लाई करते हैं।
आरोपी ने कंटीली तार से पार जाने के लिए बीएसएफ से पास भी बनवाया
पुलिस ने बताया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान बॉर्डर पर लगी कंटीली तार से पार जाने के लिए बीएसएफ से पास भी बनवाया गया है। इसी सूचना पर गुप्त कार्रवाई करते हुए मुख्य थाना अफसर पुलिस के साथ सिकंदर के गांव मुलेकोट स्थित घर पर छापेमारी की तो पुलिस को वहां एक महिला मिली। महिला ने अपना नाम अमरजोत कौर पत्नी सिकंदर सिंह बताया। महिला ने बताया कि उसका पति सिकंदर बाहर किसी काम से गया है।
घर की तलाशी के दौरान हेरोइन और हथियार बरामद हुए
पुलिस ने घर की तलाशी के दौरान अलमारी से 500 ग्राम हेरोइन, एक पिस्टल 30 बोर, 6 जिंदा कारतूस और 1,51000 रुपए ड्रग मनी बरामद की है। इस मामले में दोनों पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अमरजोत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके फरार पति की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार.कर लिया जाएगा।
ई रिक्शा चोर गिरफ्तार

थाना सिविल लाइन्स की पुलिस ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करके ई-रिक्शा बरामद किया है। पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि भंडारी ब्रिज से रेलवे स्टेशन जा रहा था। रेलवे स्टेशन के पास रुका उसे पेशाब लग गई और उसके ई-रिक्शा का चुरा लिया। जिस पर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया।ई रिक्शा चोरों की हर एंगल से जांच कर अज्ञात व्यक्ति कुलविन्दर सिंह उर्फ बल्ली निवासी गांव रोखे अजनाला को चोरी किया गया ई-रिक्शा बरामद करके गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी पर पहले भी पुलिस में मामले दर्ज है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें