Breaking News

पंजाब लोकसभा चुनाव के लिए क्रिकेटर शुभमन गिल व  एक्टर-गायक तरसेम जस्सड़ को बनाया स्टेट आइकॉन

अमृतसर, 19 फरवरी: आगामी लोसकभा चुनाव में वोटिंग का ग्राफ बढ़ाने के लिए पंजाब निर्वाचन आयोग ने भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल व पंजाबी एक्टर-गायक तरसेम जस्सड़ को स्टेट आइकॉन बनाया है। मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि दोनों युवाओं में काफी लोकप्रिय है। वहीं, चुनाव में 70 फीसदी से ज्यादा मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए इनके माध्यम से वोटर जागरूकता के लिए विभिन्न अभियान चलाए जाएंगे।

युवाओं को प्रभावित करने में सक्षम

मुख्य चुनाव अधिकारी ने आशा व्यक्त की कि पहली बार मतदान करने वाले लड़के-लड़कियां शुभमन गिल और तरसेम जस्सड़ से प्रभावित होकर अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करेंगे। वहीं उन्होंने अन्य आयु वर्ग के लोगों से भी वोट करने की अपील की। वोटर जागरूकता मुहिम के लिए निर्वाचन आयोग कई तरह के प्रोग्राम तैयार कर रहा है। इसमें आम लोगों को शामिल किए जाएंगे।

2 करोड़ से अधिक करेंगे मतदान

अब तक की वोटर सूचियों के मुताबिक राज्य में कुल
मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 12 लाख 31 हजार 916 है। इनमें पुरुष 11175220, महिलाएं 10055946, थर्ड जेंडर 750, एनआरआई 1595, दिव्यांग मतदाता 165410 और सर्विस मतदाता 106635 हैं। पंजाब में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 24433 है। इनमें शहरी मतदान केंद्रों की संख्या 7648 और ग्रामीण मतदान केंद्रों की संख्या 16785 है।

” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

स्विफ्ट कार और ऑटो के बीच भीषण टक्कर होने से 6 लोगों की मृत्यु

अमृतसर, 3 जुलाई: तरनतारन रोड पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ।टहला साहिब गुरुद्वारा के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *