
अमृतसर,22फरवरी: भंडारी पुल के नजदीक कोर्ट रोड स्थित गन हाउस में अज्ञात चोरों की ओर से दीवार तोड़कर समान और कैश चुरा लिया गया। थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोर्ट रोड पर स्थित रॉयल गन हाउस पर सेंधमारी करते हुए कुछ अज्ञात युवकों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी दुकान से कुछ हथियार और नकदी चोरी कर ले गए हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान करने के लिए आस-पास के सीसीटीवी खंगाल रही है। सीसीटीवी में दो युवक दिखाई दिए हैं जो दुकान में घुसे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
दूसरी दुकान से घुसे थे चोर
आरोपी पहले गनहाउस के साथ लगती एक दुकान के अंदर घुसे और उसके बाद दुकान में ड्रिल मशीन से छेद करके गन हाउस के अंदर घुस गए। दुकान के मालिक सुरेश अरोड़ा के मुताबिक उनकी दुकान में से लगभग 6 लाख रुपए गायब हुए हैं वहीं कितने हथियार गायब हुए हैं इसकी जांच की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एडीसीपी नवजोत सिंह संधू, एसीपी वरिंदर खोसा, थाना सिविल लाइन के प्रभारी जसवीर सिंह, सीआईए स्टाफ एक के इंचार्ज अमोलक दीप सिंह और सीआईए के इंचार्ज राजेश शर्मा मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस ने दो अनजान चोरों के खिलाफ मामलादर्ज कर लिया है।
पहले भी हुई थी चोरी

इसी दुकान में इसी तरीके से तकरीबन सात माह पहले भी चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। एसीपी वरिंदर कोसा ने बताया कि उन्हें आज सूचना मिली थी कि रॉयल गन हाउस में चोरी की वारदात हुई है। इसी के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई । ड्रिल मशीन से बड़ा छेद किया जानकारी के मुताबिक, अरोपी साथ लगती दुकान मॉडर्न इलेक्ट्रिक के पीछे से छत पर चढ़े और उसका दरवाजा तोड़कर पहले दुकान के अंदर घुसे और उसी दुकान के अंदर ड्रिल मशीन से बड़ा छेद करके गन हाउस के अंदर घुस गए। आरोपी गन हाउस से नकदी और हथियार चोरी कर फरार हो गए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News