हरियाणा सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला फूंका

अमृतसर, 23 फरवरी:संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आज ब्लैक डे के आह्वान के बीच अमृतसर में किसान संघर्ष कमेटी की ओर से प्रदर्शन किया गया। किसानों ने हरियाणा सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला फूंका गया। किसानों ने कहा कि सरकार पहले गोलियां चलाती है और फिर पैसे देकर चुप कराती है। किसान संघर्ष कमेटी के उप प्रधान गुरदेव सिंह ने बताया कि खनौरी बॉर्डर पर उनके किसान नौजवान शुभकरण सिंह को गोलियां चलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। वहीं उनके कुछ नौजवान किसान भी लापता हैं, कुछ लोगों को पुलिस बोरियों में भरकर ले गई है। सरकार की दमनकारी नीति के खिलाफ आज पूरे भारत में किसानों की ओर से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से सरकार की ओर से प्रदर्शन के लिए जगह मांगी गई थी लेकिन उन्होंने दुश्मनों से बुरा सलूक किया। उन्होंने उसे चीन और पाकिस्तान के बॉर्डर जैसा बना दिया।
पैसों से वापिस नहीं आ सकता शुभ करण
शुभकरण के परिवार को पंजाब सरकार की ओर से ऐलान किए गए मुआवजे के बारे में किसानों का कहना है कि पहले सरकार गोलियां चलाती है फिर मुआवजा देती है। मारने के बाद परिवार के उस चिराग को वापस नहीं लाया जा सकता। उन्होंने कहा कि सरकार को पहले ही इन मसलों का हल कर लेना चाहिए न कि किसी के मरने का इंतजार करना चाहिए ।उन्होंने कहा कि पहले भी जब संघर्ष हुआ था तो उनके 750 किसान शहीद हुए थे और अब भी रोजाना लोग मर रहे हैं लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें