अमृतसर,24 फरवरी:विजिलेंस ब्यूरो ने चीफ टाउन प्लानर पंजाब पंकज बावा को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने एक नामी रियल एस्टेट डेवलपर के प्रोजेक्ट गलत तरीके से पास किए थे। विजिलेंस द्वारा जल्द ही उसे अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा की ओर से पंकज बावा को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया था। उस समय ही यह आसार लग गए थे कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
खरड़ से जुड़ा है प्रोजेक्ट
सूत्रों से पता चला है कि खरड़ स्थित रियल एस्टेट कारोबारी के प्रोजेक्ट को गलत तरीके से उन्होंने पास किया था। इसके बाद विजिलेंस को सबूत मिले हैं। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं, अब विजिलेंस ब्यूरो की टीम पंकज बावा के मोहाली स्थित घर पर रेड करने के लिए भी पहुंच गई। विजिलेंस की टीमें सारी चीजों की पड़ताल कर रही हैं ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें