
अमृतसर,29 फरवरी: थाना मेहता के अंतर्गत आते के क्षेत्र गांव भुट्टर खुर्द में सुबह सुबह एक महिला ने अपना मेन गेट खोला तो चोर अंदर आ गए। चोरों ने परिवार वालों को बंधक बनाया और लूट पाट की। उसके बाद जाते हुए घर एक अंदर खड़ी गाड़ी भी साथ ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज किया गया है। गांव भुट्टर खुर्द निवासी रंजीत कौर ने बताया कि सुबह लगभग 6.30 बजे वो जैसे ही उठे तो उनकी बेटी दरवाजा खोलने के लिए बाहर गई। उसने जैसे ही मेन गेट खोला तो तो अज्ञात युवक जिन्होंने अपना मुंह बंधा हुआ था अंदर आ गए और उन्हें बेडरूम में बंधक बना दिया।
हवाई फायर भी किया
पीड़ित के मुताबिक आरोपियों के पास बंदूक भी थी। उन्होंने पहले उनके साथ मारपीट की ओर फिर दो हवाई फायर किए। आरोपियों ने मारते हुए कहा कि जो कुछ भी उनके पास है उन्हें से दिया जाए। फिर आरोपियों ने उनके कान की बालियां निकाल लीं। पास ही पड़े आईफोन और एक अन्यफोन को भी अपने पास रख लिया।
घर के अंदर लगी कार भी ले गए साथ
उसके बाद आरोपी बाहर निकल गए और घर के अंदर ही पार्क की गई उनकी स्विफ्ट कार को साथ ले गए। थाना मेहता की पुलिस की ओर से महिला के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और फिलहाल सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News