5 महीने के भीतर सकतरी बाग का प्रोजेक्ट पूरा होगा : कमिश्नर हरप्रीत सिंह

अमृतसर,13 मार्च (राजन): नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने निगम अधिकारियों के साथ सकतरी बाग का दौरा किया। सकतरी बाग के विकास और सौंदर्य करण करने का प्रोजेक्ट चल रहा है। निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अधिकारियों और प्रोजेक्ट को पूरा कर रही कंपनी के अधिकारियों से भी बातचीत की।कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने बताया की बाग की लैंडस्कैपिंग, इनडोर स्टेडियम, फुटपाथ और बाग का सौंदर्य करण तेजी से हो रहा है।उन्होंने बताया कि आने वाले 5 महीनो में यह प्रोजेक्ट पूरी इस तरह से तैयार हो जाएगा। इससे सकतरी बाग में सैर करने आने वाले लोगों को भारी राहत मिलेगी। इनडोर स्टेडियम में खेल भी होगे।बाग में साफ सफाई की भी व्यवस्था बढ़िया हो जाएगी। सकतरी विकास के साथ-साथ वाॉल्ड सिटी के बाहर बन रही स्मार्ट रोड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए की समय अवधि के भीतर इस स्मार्ट रोड का कार्य पूरा करवाया जाए। इस अवसर पर निगरान इंजीनियर संदीप सिंह, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर जेपी बब्बर व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर