
अमृतसर,13 मार्च (राजन): स्मार्ट सिटी लिमिटेड के राही प्रोजेक्ट में महिलाओं के लिए 200 पिंक ऑटो की मंजूरी मिल गई है। अमृतसर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ और नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने कहा कि पिछले काफी दिनों से महिलाओं के लिए पिंक ऑटो योजना की मंजूरी लेने के प्रयासरत थे। वूमेन डेज के उपलक्ष पर 200 पिंकऑटो की मंजूरी मिल गई है। जिसके तहत अब महिलाओं को पिंक ऑटो के तहत 90 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। शेष राशि मात्र 10% महिला द्वारा भरी जाएगी। उन्होंने बताया कि पिंक ऑटो को सिर्फ महिला ही चला सकती है। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत सब्सिडी पहले 200 ऑटो लेने वालों को ही मिलेगी। कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने कहा कि पिंक ऑटो परियोजना को लेकर कल स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा बहुत ही बढ़िया इवेंट भी करवाया जा रहा है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News