Breaking News

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा : पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के गठबंधन की स्थिति इसी हफ्ते साफ हो जाएगी

केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा के सीनियर नेता अमित शाह

अमृतसर,20 मार्च:पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन पर स्थिति इसी हफ्ते साफ हो जाएगी। यह संकेत केंद्रीय गृहमंत्री व भाजपा के सीनियर नेता अमित शाह ने दिल्ली में एक इंटरव्यू में दिए हैं। उन्होंने कहा कहा कि दोनों दलों में अभी नेगोशिएशन का दौर चल रहा है। सारी चीजों को देख जा रहा है। वहीं, उन्होंने दावा किया है कि पंजाब में भी इस बार पार्टी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि एनडीए के सारे घटक एक मंच पर आ जाए।

गठबंधन में हो रही है देरी होने के कारण

पता चला है कि भाजपा और अकाली दल में गठजोड़ अपने अंतिम चरण तक पहुंच चुका है, सीट शेयरिंग को लेकर पेच फंस रहा है। भाजपा के अनुसार पंजाब में उनका पहले से काफी ग्राफ बड़ा है।दोनों दलों में 5-8 को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। इसके अलावा किसान आंदोलन और बंदी सिखों की रिहाई के मामले को लेकर भी अकाली दल सोच समझकर कदम उठा रहा है। हालांकि गत लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा और अकाली दल ने मिलकर लड़ा था। चुनाव में दोनों दल 4 सीटें जीती थी । जबकि कांग्रेस को 8 और आप के खाते में एक सीट आई थी। हालांकि कृषि कानूनों के चलते दोनों दलों की राहें अलग हो गई थीं। 2022 में दोनों दलों ने अलग होकर चुनाव लड़ा था। दोनों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था।

परनीत कौर लड़ सकती हैं पटियाला से चुनाव

कैप्टन अमरिंदर सिंह के परिवार को इन लोकसभा चुनावों में एक टिकट मिलना तय है। कैप्टन अमरिंदर सिंह पहले ही चुनाव लड़ने से मना कर चुके हैं। वहीं, पटियाला की सांसद परनीत कौर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो चुकी है। माना जा रहा है कि वह पटियाला से भाजपा की उम्मीदवार हो सकती है। बीजेपी के पास पहले गठबंधन में अमृतसर,गुरदासपुर, होशियारपुर लोकसभा क्षेत्र रहते थे। अब बीजेपी पटियाला और जालंधर से भी अपने बुधवार खड़े करना चाहते हैं।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

सरकारी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की हड़ताल: ओपीडी बंद, इमरजेंसी सेवाएं चालू

अमृतसर,30 जून :अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंस डॉक्टर्स और एमबीबीएस डॉक्टर्स आज हड़ताल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *