अमृतसर,20:नशा तस्करों ने एक पाठी सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। पाठी सिंह उन्हें नशा बेचने से रोकते थे जिसके बाद गुस्साए नशा तस्करों ने उनके केसों की बेअदबी की कर उनका सिरी साहिब भी छीन कर ले गए। पीड़ित गोपाल सिंह ने बताया कि वो श्री दरबार साहिब और शहीदा साहिब में श्री अखंड पाठी है। गोपाल सिंह ने बताया कि उनके पड़ोस में ही नशे का कारोबार चल रहा है, जब उसने और उसके अभिभावकों को नशे के कारोबार से रोकने की कोशिश की तो उन्होंने उन पर हमला कर दिया औरउनका घर से निकलना मुश्किल कर दिया था।
चाटी विंड गांव में बेचते थे नशा
बीते दिन भी वो अपने घर आया घरवालों ने बताया की उसके चाचा के परिवार के साथ झगड़ा हुआ है तो वो उनके घर चला जाएं। वो उनके घर गया तो आरोपी वहां दरवाजा तोड़कर आ गए और उस पर हमला कर दिया। पहले गोली मारने के लिए पिस्टल निकाल और जब गोली नहीं चली तो फिर दातार से हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उस पर दातार से अनगिनत प्रहार किए गए। उसके चाचा के बच्चों पर भी हमला किया गया और सबको गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। गोपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों ने उसके केसों की भी बेअदबी की ओर उसके सिरी साहिब को छीन लिया। पीड़ित ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिया जाए।
घटना सीसीटीवी पुलिस के की हवाले
पीड़ित ने बताया कि घटना की सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है और पुलिस को सौंप दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कोई जबाव देने से इनकार कर दिया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें