
अमृतसर,20 मार्च:पुलिस ने तीन लुटेरों को काबू किया है जो रात के समय राहगीरों को रोककर लूट करते थे। आरोपियों से तीन पिस्टल बरामद किए गए हैं जिसमें एक खिलौना पिस्टल है। थाना एयरपोर्ट की पुलिस गश्त के दौरान बल सिंचदर से माडिया की तरफ जा रही थीं। जहां उन्हें सामने से तीन नौजवान आते हुए दिखाई दिए। पुलिस को देखकर नौजवान अचानक ही घबरा गए और कच्चे रास्ते की तरफ भाग गए। जिसके बाद पुलिस ने इनका पीछा किया और मुस्तैदी से एक आरोपी मसीह पुत्र यूनस निवासी गुरदासपुर को काबू कर लिया। आरोपी से एक खिलौना पिस्टल और कीरच बरामद की गई। उसके बाद आरोपी की निशानदेही पर एक 32 बोर का पिस्टल बरामद किया गया।पुलिस की ओर से छानबीन की गई और फरार हुए अन्य दोआरोपी सागर शर्मा और मदन मसीह निवासी गुरदासपुर को भी काबू कर लिया गया हैं। इन आरोपियों से पुलिस ने एक और पिस्टल 32 बोर का बरामद किया है ।
मदन मसीह के खिलाफ पहले से दो केस
एडीसीपी सिटी 2 प्रभजीत सिंह विर्क ने बताया कि मदन मसीह के खिलाफ पहले से मुकाबले दर्ज हैं। उसके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट का मामलापुलिस स्टेशन काहनूवान, जिला गुरदासपुर, आर्म्स एक्ट का मामला थाना फतेहगढ़ चूड़ियां जिला गुरदासपुर और आर्म्स एक्ट, पुलिस स्टेशन फतेहगढ़ चूड़ियां जिला गुरदासपुर और एनडीपीसी एक्ट, पुलिस स्टेशन घुमान कलां, जिला गुरदासपुर में मामला दर्ज है।
घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे आरोपी
एडीसीपी सिटी 2 प्रभजीत सिंह विर्क ने बताया कि सागर शर्मा के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट, पुलिस स्टेशन कोटली सूरत मल्लियां, जिला गुरदासपुर में एक अन्य मामला दर्ज है। एडीसीपी सिटी 2 प्रभजीत सिंह विर्क के मुताबिक मदन मसीह मुख्य आरोपी है और बेहद शातिर है। उसकी कब से तलाश थी और वो कई बार अपराध कर चुका है। उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने के लिए आरोपी घूम रहे थे।फिलहाल पुलिस उसके गिरफ्तार करके अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर