नेतृत्व के लिए विजन और विकास के प्रति दूरदृष्टि और योजना का होना जरूरी
अमृतसर, 26 मार्च (राजन): भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि नेतृत्व के लिए विजन और विकास के प्रति दूरदृष्टि और योजना का होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हम केंद्र से शहर के लिए विशेष पैकेज की मांग करेंगे और अमृतसर में ऐसी व्यवस्था तैयार करेंगे कि कोई बेरोजगार न रहे। वह आज होली सिटी में एक प्रभावशाली अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे। तरनजीत सिंह संधू के सम्मान के मौके पर स्थानीय बीजेपी नेता और सक्रिय कार्यकर्ता काफी खुश दिखे। संधू ने कहा कि मुझे गर्व है कि मुझे भारत की सेवा करने और देश-विदेश में सिख कौम की पगड़ी को सम्मान दिवा ने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि दो साल के भीतर इस शहर को इंदौर से भी स्वच्छ और बेहतर बनाया जायेगा।
लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा किया जाएगा
तरनजीत सिंह संधू ने कहा कि अमृतसर सिफती का घर है। वह अमृतसर के विकास, कृषि को लाभकारी बनाने, उद्योग, व्यवसाय के विकास और युवाओं को कुशल बनाकर जीवन में सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे और लोगों की आशाओं और अपेक्षाओं को पूरा किया जाएगा। भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष पूर्व विधायक अमरपाल सिंह बोनी अजनाला ने कहा कि सरदार संधू ने स्वयं भारतीय विदेश सेवा के दौरान भारत को दुनिया में नई पहचान दिलाकर अपनी योग्यता साबित की है। अमृतसर को सरदार संधू जैसे ईमानदार और योग्य नेता की जरूरत थी। जो अब पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली से अमृतसर की योजनाओं को लागू करने के सरदार संधू के प्रयासों को सफलता मिल रही है।जिला भाजपा अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू तरनजीत सिंह संधू के अमृतसर के प्रति दृष्टिकोण से प्रभावित हुए और कहा कि सरदार संधू गुरु नगरी अमृतसर की धरती के पुत्र हैं। उन्होंने कहा कि सरदार संधू की पृष्ठभूमि देश के लिए बलिदान देने वाले परिवार से जुड़ी है, सभी शहरवासी संधू का समर्थन करेंगे। इस मौके पर भूपिंदर सिंह चावला, दलजीत सिंह कोहली, बोनी अजनाला, हरविंदर संधू और रीना जेटली ने संधू को सम्मानित किया। इस मौके पर राजन कपूर, पवन चावला, राहुल माहेश्वरी, संजीव खोसला, सुमित सेठ, गौरव गिल, राकेश गिल, मनीष शर्मा, सोनम चौहान और ओम प्रकाश अनारिया भी मौजूद रहे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें