अमृतसर,14 जनवरी (राजन):मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू,निगम कमिश्नर कोमल मित्तल औऱ एडीशनल कमिश्नर संदीप रिशि द्वारा निगम के विभागीय अधिकारियों के साथ निगम में 214 सर्विस प्रोवाइडर कार्यरतअधिकारियो व कर्मियों के वेरिफिकेशन संबंधी मीटिंग की गई। इस वक्त निगम के स्वास्थ्य विभागमे 110, ओ एंड एम विभाग में 30,फायर बिग्रेड विभागमे 33, सी एफ सी सेंटर मे 10 व शेष अन्य विभागों में सर्विस प्रोवाइडर कार्यरत है।
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने विभागीय प्रमुखों को कहा कि कार्यरत सर्विस प्रोवाइडरअधिकारी व कर्मियों की फिजिकल जांच की जाए ताकि कोई भी अधिकारी व कर्मी पिछले अरसे से बिना कार्य करके वेतन ले रहा है , उसके विरुद्ध करवाई की जाए । इसके अलावा जिन जिन विभागों में इनकी जरूरत नहीं है या जिन जिन विभागों में और अधिकारियों व कर्मियों की कमी है उनकी सूचियां भी बनाई जाएं। यह भी स्पष्ट तौर पर कहा गया कि फिजिकल जांच तथा अन्य वेरिफिकेशन के माध्यम से अगर कोई गैर हाजिर है तो उसका वेतन जारी ना किया जाए ताकि निगम को किसी तरह की कोई वित्तीय हानि ना हो सके।