कंपनी का ऑनलाइन शिकायत केंद्र जल्द होगा शुरू :मेयर रिंटू

अमृतसर, 15 जनवरी (राजन):मेयर करमजीत सिंह रिंटू और निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधीन एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने वाली समुद्रा कंपनी के एमडी तथा प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ मीटिंग की गई।
मेयर रिंटू ने बताया कि शहर के समूह प्रमुख मार्गों तथा वार्डो मे कंपनी को दिए गए प्रोजेक्ट को लगभग पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट के कुछ शेष रहते कार्यों को भी जल्द पूरा करवा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में इम्प्रूवमेंट क्षेत्र के अंतर्गत आती खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटो तथा बीआरटी एस रूट मे भी खराब पड़ी लाइटों को ठीक करवा कर जगमगा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत कंपनी को 5 वर्षों के लिए ऑपरेशन एंड मेंटिनेस का कार्य भी शुरू हो जाएगा ।जिसके तहत कंप्यूटराइज ऑनलाइन शिकायत केंद्र कंपनी द्वारा जल्द शुरू हो जाएगा। इससे खराब हो रही स्ट्रीट लाइटों को ठीक करवाने में लोगों को भारी सुविधाएं मिलेंगी।

Amritsar News Latest Amritsar News