अमृतसर,15 जनवरी(राजन): नगर निगम की वित्त एंड ठेका ठेका कमेटी की मीटिंग मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में 18 जनवरी सोमवार को निगम भवन रंजीत एवेन्यू में 12 बजे होने जा रही है।मीटिंग के एजेंडे में शहर के विकास के लिए करोड़ों के विकास कार्यों को मंजूरी मिलेगी। जिनमें सिवल, ओ एंड एम,स्ट्रीट लाइट तथा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 81 प्रस्ताव डाले गए हैं।
निगम के 15 साल पुराने वाहन बिकेंगे
मीटिंग में निगम के सभी 15 साल पुराने वाहनों को बेचने की भी हरी झंडी मिल जाएगी। इस वक्त निगम के लगभग 55से 60 वाहनों की दशा बिल्कुल खराब है। जिनमें ट्रैक्टर, टिप्पर, अम्बेसडर कारें,जिप्सीया, ट्रक तथा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां शामिल है।
मूलभूत सुविधा हेतु वार्डो के शेष रहते विकास को देंगें मंजूरी:मेयर रिंटू
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि शहर में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं ।उन्होंने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए वार्डो के शेष रहते विकास कार्यों को बैठक में मंजूरी दी जाएगी ताकि आने वाले दिनों में इन विकास कार्यों को शुरू करवा दिया जाए। उन्होंने कहा कि निगम के पुराने खस्ता हालत वाहनों को बेच कर एवज में नए वाहन लिए जाएंगे।