अमृतसर, 6 जून : नगर निगम कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने माननीय एनजीटी के निर्देशों का पालन करने के लिए स्वच्छता विंग की बैठक बुलाई। बैठक में स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ किरण कुमार, डॉ योगेश अरोड़ा और सभी मुख्य सफाई निरीक्षकों ने भाग लिया। निगम कमिश्नर ने बैठक दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए 10 जून से रात 10 बजे से उत्तरी , पश्चिम, दक्षिण, पूर्वी और केंद्रीय जोन के प्रमुख बाजारों में रात्रिकालीन सफाई के आदेश पारित किए हैं। जारी किए गए निर्देशों के अनुसार उत्तरी जोन में क्रिस्टल चौक से लेकर लॉरेंस रोड स्थित डीमार्ट तक, दक्षिणी जोन में सुल्तानविंड गेट से चट्टीविंड गेट (दोनों तरफ) तक, पश्चिमी जोन में समितीरी रोड से लेकर गलियारा तक, पूर्वी जोन में आईडीएच मार्केट से लेकर बस स्टैंड के आसपास तथा केंद्रीय जोन में हॉल गेट से भरावन दा ढाबा तथा सिकंदरी गेट तक का क्षेत्र शामिल है।
होटलों/रेस्ट हाउसों/रेस्तरां/ढाबों की पूरी मैपिंग सुनिश्चित करें
कमिश्नर हरप्रीत सिंह ने सभी चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर्स को आदेश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सभी होटलों/रेस्ट हाउसों/रेस्तरां/ढाबों की पूरी मैपिंग सुनिश्चित करें तथा सुनिश्चित करें कि इन व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाला गीला कचरा अलग से भगतांवाला कम्पोस्ट पैड तक पहुंचे। इस उद्देश्य के लिए इस प्रक्रिया के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए कम्युनिटी फेसिलिटीटर्स को नियुक्त किया जाना है। हालांकि संपूर्ण पर्यवेक्षण संबंधित जोन के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर्स का होगा। निगम कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यह भी आदेश दिए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि एवरडा कंपनी द्वारा कूड़ेदानों को सुबह 4 बजे उठाना शुरू कर दिया जाए तथा इन कूड़ेदानों को सुबह 7 बजे तक साफ कर दिया जाए। उन्होंने सभीकम्युनिटी फेसिलिटीटर्स और मुख्य सफाई निरीक्षकों को भी निर्देश दिया है कि वे इन निर्देशों को संबंधित बाजार संगठन तक प्रचारित करें ताकि उन्हें नगर निगम अमृतसर की कार्य योजना से अवगत कराया जा सके।
एडिशनल कमिश्नर निगरानी करेंगे
एडिशनल कमिश्नर सुरेंद्र सिंह सभी संबंधितों द्वारा इन निर्देशों के प्रभावी कार्यान्वयन की निगरानी करने के लिए कहा गया है। नगर निगम ऑटो वर्कशॉप के प्रभारी डॉ. रमा को रात की सफाई के लिए मुख्य सफाई निरीक्षकों को ड्राइवरों के साथ सभी आवश्यक मशीनरी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें