अमृतसर , 7 जून: ‘ स्वच्छ और स्वस्थ समाज का आधार अध्यात्मिक सशक्तिकरण ’ ये विषय प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की वार्षिक सेवाओं का है। इस साल संस्था द्वारा किए जाने वाले सभी सेवा कार्यक्रमों इस विषय के इर्द गिर्द घूमेंगे । संस्था ने अमृतसर में अपने इस वार्षिक विषय का आगाज़ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया। इस उपलक्ष्य में स्थानीय लॉरेंस रोड सेवा केंद्र पर पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें शहर के प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी डॉ. हरजीत सिंह, पीएन शर्मा , पीएस भट्टी, प्रो. मुकेश अग्रवाल , आरपी सिंह , गुलशन कुमार, भ्राता पंकज , डॉ. गायत्री शूर, दीपक बब्बर जैसी हंसतियां शामिल हुई जिन्होंने अपनी जिंदगी का एक अहम हिस्सा पर्यावरण को समर्पित कर रखा है ।
ये कार्यक्रम संस्था के वैज्ञानिक , आर्किटेक्ट् और इंजीनियर विंग द्वारा करवाया गया । जिसमें विंग की तरफ से वरिष्ठ राजयोगी भ्राता भारत भूषण जी ने मुख्य वक्ता की भूमिका निभाई । अपने संबोधन में उन्होंने बाहरी स्वच्छता के साथ साथ आंतरिक स्वच्छता पर पहले ध्यान देने की बात की । उन्होंने कहा के सरकार की तरफ से बहुत सारे नियम पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए बनाए गए हैं लेकिन भ्रष्टाचार के कारण उन नियमों का पालन नहीं होता । बड़े बड़े कारोबारी कुछ पैसे देकर हर तरह की एनओसी ले लेते हैं। लोग अपने अहंकार को संतुष्ट करने के लिए दिखावा करते हैं जिससे पर्यावरण की शुद्धता की बलि चढ़ती है। इस लिए जब तक हम अध्यात्मिकता की ताकत से अपनी अहंकार और स्वार्थ जैसी कमी कमजोरियों को नहीं हाराते तब तक संपूर्ण बाहरी स्वच्छता के लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो सकती । वहीं भ्राता भारत भूषण भाई जी ने शहर के पर्यावरण प्रेमियों के समर्पण पर आश्चर्य और खुशी प्रगट की और कहा कि वो जहां भी इस विषय पर कार्यक्रम करेंगे आप लोगों का ज़िक्र जरूर करेंगे । इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने नाटक और भांगड़ा द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । इस अवसर पर बच्चों के लिए एक प्रतियोगिता भी रखी गई जिसमें उन्हें अपनी कला से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना था । सबसे अच्छी 5 कला कृतियों को ईनाम देकर सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को पौधे और ईश्वरीय प्रसाद बांटा गया । इस अवसर पर पर्यावरणविद् पीएस भट्टी जी ने विज्ञानिक तर्कों से पेड़ों पौधों की आवश्यकता को सबके साथ सांझा किया । वहीं सेवा केंद्र प्रभारी बीके आदर्श बहन जी ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और शुभ कामनाओं सहित ईश्वरीय सौगात देकर सम्मानित किया ।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें