
अमृतसर, 18 जून:पंजाब के मुख्यमंत्रीभगवंत मान आज सभी जिलों के एसएसपी से मीटिंगकी । मीटिंग में डीजीपी गौरव यादव भी मौजूद हैं।पंजाब पुलिस अब नशों के खिलाफ मुहिम को तेज करने जा रही है। तस्कर के पकड़े जाने पर सात दिनों के भीतर उसकी प्रॉपर्टी अटैच की जाएगी। अटैक की गई प्रॉपर्टी के बाहर बोर्ड भी लग जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों ने लोगों के घर उजड़े है, उनका घर भी उजड़ा जाएगा। अगर कोई पुलिस मुलाजिम नशे के कारोबार में किसी स्तर पर शामिल पाया जाता है तो वह मौके पर डिसमिस किया जाएगा। उसकी वर्दी खुलवाई जाएगी। वहीं, मुलाजिमों की कमी को पूरा करने के लिए दस हजार नए पुलिस मुलाजिम भर्ती किए जाएंगे।वहीं, पुलिस मिशन समझ कर काम करेगी, जबकि इस काम कमीशन की कोई जगह नहीं होगी। थानों में यारियां और रिश्तेदारी को खत्म करने के लिए बड़े स्तर पर तबादले किए जा रहे हैं। वहीं, किसी भी दल का विधायक कोई शिकायत देता तो उनकी सुनवाई अधिकारियों को करनी है। यह बात पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सभी जिलों के एसएसपी से मीटिंग के बाद मीडिया को दी। उन्होंने बताया कि डीसी व एसएसपी को आदेश जारी किए हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें