Breaking News

श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा बगावती गुट, सुखबीर बादल से हुई इन गलतियों की मांगी माफी

बागी गुट श्री अकाल तख्त  साहब के जत्थेदार से बातचीत करते हुए।

अमृतसर,1 जुलाई:पंजाब में पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के बेटे शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल के खिलाफ बड़ी बगावत हो गई है। अकाली दल का बागी गुट सोमवार को अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचा। यहां उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के आगे पेश होकर माफीनामा दिया। जिसमें सुखबीर बादल से हुई 4 गलतियों पर माफी मांगी गई है। जिसमें डेरा सच्चा सौदा मुखी राम रहीम को माफी देने की गलती मानी गई है। 2015 में फरीदकोट के बरगाड़ी में बेअदबी की सही जांच न होने के लिए भी माफी मांगी गई है। वहीं आईपीएस अधिकारी सुमेध सैनी को DGP बनाने और मुहम्मद इजहार आलम की पत्नी को टिकट देने की भी गलती मानी गई है। इस दौरान बागी गुट ने तलवंडी साबो स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी मुलाकात की। ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने दोनों पक्षों को बैठकर इसका हल निकालने के लिए कहा।

सुखबीर भी अपने ग्रुप को मजबूत करने में जुटे

अकाली दल में एक तरफ बगावत तेज हो रही है तो दूसरी तरफ सुखबीर भी अपने ग्रुप को मजबूत करने में जुटे हैं। फिलहाल पार्टी के मौजूदा 35 जिला प्रधानों में से 33 और मौजूदा 105 हलका प्रभारियों में से 96 ने सुखबीर सिंह बादल के साथ खड़े हैं। उधर, चंडीगढ़ पार्टी दफ्तर पहुंचे सुखबीर बादल से जब पार्टी नेताओं की तरफ से अकाल तख्त साहिब पर पहुंचने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं क्या कहूं, उनसे पूछो कि वे क्यों गए हैं।

‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर

https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG

About amritsar news

Check Also

सरकारी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की हड़ताल: ओपीडी बंद, इमरजेंसी सेवाएं चालू

अमृतसर,30 जून :अमृतसर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंस डॉक्टर्स और एमबीबीएस डॉक्टर्स आज हड़ताल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *