
अमृतसर, 1 जुलाई:अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कोर्ट रोड में हुई सनसनीखेज डकैती का सफलतापूर्वक पता लगाया है और सरगना समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इस दौरान 41.4 लाख रुपए नकद और 800 ग्राम सोना भी बरामद किया है। पुलिस ने इस पूरे मामले में पेशेवर और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाते हुए मामले को सुलझाया है। यह लूट पिछले बुधवार
सुबह 4.30 बजे हुई थी। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि तीन आरोपी महाराष्ट्र में हैं। जिसके बाद पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की मदद ली। जिसके बाद एक अंतरराज्यीय अभियान में महाराष्ट्र के धुले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पिछले बुधवार को हुई थी लूट
पिछले बुधवार सुबह करीब साढ़े चार बजे चार नकाबपोश बदमाशों ने अमृतसर कोर्ट रोड पर एक कमीशन एजेंट के घर से करोड़ों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने शहर के सबसे पॉश इलाके में वारदात को अंजाम दिया। वे बोलेरो में सवार होकर आए थे। परिवार वालों के मुताबिक, आरोपी घर से करीब 95 लाख रुपये नगद , करीब 3 किलो सोना और लाइसेंसी हथियार लेकर फरार हो गए। आते ही उन्होंने घर के अंदर मौजूद पूरे परिवार को बंधक बना लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू
कर दी है।
पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News