अमृतसर,1 जुलाई: केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ अजय गुप्ता ने सफाई और सीवरेज व्यवस्था को लेकर वार्ड नंबर 49 के इलाके कटरा परजा, टेलीफोन एक्सचेंज, शास्त्री मार्केट का निगम अधिकारियों के साथ दौरा किया। मौके पर ही विधायक डॉ गुप्ता ने लोगों की समस्याएं सुनी। डॉ गुप्ता को मौके पर ही लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र की सफाई और सीवरेज व्यवस्था का बुरा हाल है। कई जगह पर तो कूड़े की लिफ्टिंग न होने से कूड़े के ढेर लगे हुए थे। कुछ क्षेत्रों में सीवरेज व्यवस्था भी खराब थी।इन समस्याओं को हल करने के लिए उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए। मौके पर एस ई ओ एंड एम सुरजीत सिंह,एक्सीयन सुनील महाजन, एमएचओ डॉ योगेश अरोड़ा, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर साहिल कुमार व नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सफाई व सीवरेज की व्यवस्था को ठीक करवाया जाए
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने कहा कि पिछले लंबे अरसे से सफाई व सीवरेज की व्यवस्था ठीक नहीं चल रही है। इसे हर हालत में ठीक करवाया जाए। उन्होंने कहा कि कूड़े की लिफ्टिंग के लिए प्राइवेट गाड़ियों को भी बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि अभी तो मानसून की शुरुआत हुई है। आने वाले चार-पांच दिन में अधिक बरसात होने की पूरी-पूरी संभावना है।इसलिए जिन जिन क्षेत्रों में सीवरेज व्यवस्था खराब है, उसे पहल के आधार पर ठीक करवाया जाए। उन्होंने कहा कि सीवरेज डिसिल्टिंग तो चल रही है, वाॉल्ड सिटी में सीवरेज डिसिल्टिंग में और तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि घी मंडी और केसरी बाग में स्थित डिस्पोजेबल प्लांट का पूरा रखरखाव रखा जाए।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें