अमृतसर, 1फ़रवरी (राजन): कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन टीकाकरण अभियान मे सरकारी / प्राइवेट अस्पतालों मेंआज 354 हेल्थ वर्करों को वैक्सीन टीकाकरण हुआ।
सिविल सर्जन डाॅ चरणजीत सिंह ने कहा कि आज सिविल अस्पताल मे 35,अमनदीप अस्पताल मे 72, मेडिकल कॉलेज में38,वेरका मे 16, गुरु रामदासअस्पताल मे52, रामदास 22, अजनाला मे 20,लोपोके 7, मजीठा 12, रंजीत एवेन्यू 63, कोरपोरेट अस्पताल 25 हेल्थ वर्करो का टीकाकरण हुआ।
डॉ चरणजीत सिंह ने कहा कि जिले मे अब तक 6514का टीकाकरण हो चुका हैऔर किसी भी हेल्थ वर्कर के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं मिला हैं।
12कोरोना पॉजटिव

जिले में आज 12लोगो के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है। जिनमें 7 कम्यूनटी स्प्रेड से तथा 5कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क से आने से हुए है ।


Amritsar News Latest Amritsar News