कंपनी द्वारा शिकायत केंद्र का इन्फ्राट्रक्चर लागू करने के उपरांत ही ठेका होगा शुरू :मेयर रिंटू
अमृतसर,1 फरवरी (राजन): स्मार्ट सिटी एलइडी स्ट्रीट लाइट प्रोजेक्ट के तहत कार्य करने वाली कंपनी द्वारा शहर में अब तक 66हजार स्ट्रीट लाइट प्वाइंट लगा दिए गए हैं। कंपनी से किए गए कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार कंपनी को 400रूपये प्रति प्वाइंट के हिसाब से प्रतिवर्ष का स्ट्रीट लाइट का ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस का ठेका भी दीया गया है ।जिसकी अवधि 1 जनवरी से शुरू हो चुकी है।66हजार पॉइंट के एवज में कंपनी को प्रतिवर्ष 2.64करोड़ रूपये दिया जाना है। ठेका 5 वर्ष के लिए है ।एलइडी स्ट्रीट लाइट का कार्य करने वाली समुद्रा कंपनी के अधिकारियों से स्मार्ट सिटी मिशन तथा नगर निगम अधिकारियो द्वारा लगातार संपर्क करके कहा जा रहा है कि कंपनी शहर में पांचों जोनो तथा एक मुख्य शिकायत केंद्र कार्यालय ऑनलाइन शिकायत लेने तथा इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ शिकायतों का निपटारा करने के लिए पूरा पूरा स्टाफ रख ले। आज एक महीना बीत जाने के उपरांत भी कम्पनी द्वारा पांचों जोनो में अपने कार्यलय नही खोले गए हैं और ना ही इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ स्टाफ रखा गया है ।शहर में कहीं भी स्ट्रीट लाइट की शिकायत नगर निगम के स्ट्रीट लाइट विभाग के पास आती है तो वह शिकायतकर्ता को कह देते है कि इसका ठेका कंपनी को दे दिया गया है और कंपनी के अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी शिकायतकर्ता को दे दिए जाते हैं ।शिकायतकर्ता द्वारा जब कंपनी के अधिकारियों को स्ट्रीट लाइट बंद /खराब होने के बारे में कहा जाता है तो बहुत ही कम खराब पड़ी लाइटे ठीक करवाई जा रही है ।4-4दिन स्ट्रीट लाइट खराब रहने के बावजूद क्षेत्र के पार्षद के पास शिकायत जाने से स्ट्रीट लाइटनिगम के स्टाफ से लाइटे ठीक करवाई जा रही हैं। इसके बावजूद भी कुछ लाइटें बंद रहती है। निगम के स्ट्रीट विभाग के कार्यकारी इंजीनियर अश्वनी शर्मा ने कहा कि कम्पनी द्वारा अभी तक पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं किया गया है ।उन्होंने कहा कि विगत 15 जनवरी को कंपनी के एमडी व अन्य अधिकारियों द्वारा मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के साथ मीटिंग करके भी कहा गया था कि जल्द इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ शिकायत केंद्र शुरू हो जाएंगे,जो अभी तक पूरी तरह से नही शुरू हो पाए है ।उन्होंने कहा कि कंपनी को अब लिखित तौर पर भी सूचित किया जा रहा है ।
इंफ्रास्ट्रक्चर पूरा करने के उपरांत होगा ठेका शुरू: मेयर रिंटू
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि कंपनी द्वारा ऑपरेशन एंड मेंटिनेस के लिए पूरे पूरे स्टाफ के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह से रखने के उपरांत ही ठेका शुरू होगा।उन्होंने कहा कि इस संबंधी स्मार्ट सिटी मिशन के अधिकारियों तथा निगम अधिकारियों को कह दिया गया है।