
अमृतसर,4 जुलाई: पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिलो आईपीएस के निर्देश पर क्षेत्र में नशा तस्करों और नशा बेचने वालों पर कार्रवाई के तहत मनजीत कोर मुख्य अधिकारी थाना गेट हकीमा के नेतृत्व में सूचना मिलने पर सब इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह -प्रभारी चोकी अन्नगढ़ अमृतसर ने अपने साथी कर्मचारियों सहित बैकसाइड दाना मंडी, भगतावाला के नजदीक कूड़ा डंप एरिया से जोधा सिंह उर्फ जोनी पुत्र पाल सिंह, निवासी गांव मौड़े खुर्द, थाना लोपोके, जिला अमृतसर ग्रामीण को गिरफ्तार करके 503 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।आरोपी को न्यायालय में पेश कर 3 दिन का रिमांड लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पूछताछ के दौरान जोधा सिंह ने बताया कि यह हेरोइन सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाई गई थी और इस हेरोइन की डिलीवरी की जानी थी. आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है, इसके अगले और पिछले संबंधों की जांच कर इसमें शामिल और भी लोगों को काबू किया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें