
अमृतसर,9 जुलाई: नगर निगम के कमिश्नर हरप्रीत सिंह के आदेशों अनुसार एमटीपी विभाग ने वेस्ट जोन बन रही पांच अवैध बिल्डिंगों पर कार्रवाई की है।वेस्ट जोन के एटीपी हरजिंदर सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर रोहिणी, फील्ड स्टाफ और नगर निगम की पुलिस की टीम ने कार्रवाई की। एटीपी हरजिंदर सिंह ने बताया कि राम तीर्थ रोड पर एक पैलेस का निर्माण शुरू हुआ था।इस निर्माण करवाने वालो ने मंजूर किए गए सैंक्शनएड प्लान की वायलेशन करके निर्माण करवाया जा रहा था। जिस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्य बंद करवा दिया।

इसी तरह से पूरी टीम पुतलीघर क्षेत्र में पहुंची। इस क्षेत्र में अवैध तौर पर बन रही एक बिल्डिंग की लेंटर की शटरिंग हटाई गई। एटीपी हरजिंदर सिंह ने बताया कि इसी क्षेत्र में जीटी रोड पर बन रही दो बिल्डिंगों के निर्माण को रोक दिया गया। उन्हें बताया कि इसी तरह से खंडवाला चौक में अवैध तौर पर एक बिल्डिंग का निर्माण हो रहा था। इस बिल्डिंग का भी निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर