अमृतसर, 2फरवरी (राजन): कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन टीकाकरण अभियान मे सरकारी / प्राइवेट अस्पतालों मेंआज 419हेल्थ वर्करों को वैक्सीन टीकाकरण हुआ।
सिविल सर्जन डाॅ चरणजीत सिंह ने कहा कि आज सिविल अस्पताल मे 63,अमनदीप मेडिसिटी मे 98, अमनदीप मॉडल टाउन मे53, मेडिकल कॉलेज में38,वेरका मे 30, गुरु रामदासअस्पताल मे37, तरसिक्का मे 16,लोपोके 13, मजीठा 11, रंजीत एवेन्यू 68 हेल्थ वर्करो का टीकाकरण हुआ।
डॉ चरणजीत सिंह ने कहा कि जिले मे अब तक 6933का टीकाकरण हो चुका हैऔर किसी भी हेल्थ वर्कर के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं मिला हैं।

Amritsar News Latest Amritsar News