अमृतसर,17 जुलाई :जिला प्रशासन द्वारा वर्ष 2008 में रेडक्रॉस की मदद से शुरू की गई पघूड़ा योजना अब तक 191 बच्चों की जान बचाने में सफल रही है। 13 जुलाई को सुबह 10:30 बजे एक नवजात बच्ची को पघुड़े में रखा गया। इस लड़की को तुरंत मेडिकल पार्वती देवी अस्पताल भेजा गया और अब यह लड़की पूरी तरह से स्वस्थ है और अब इस लड़की को इलाज के लिए गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर घनशाम थोरी ने बताया कि लापा योजना के तहत बच्चों को स्वामी गंगा नंद भूरी वाले फाउंडेशन धाम में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जहां पहले भेजे गए बच्चों की तरह ही निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन्हें सरकार, संस्था गोद लेकर जरूरतमंद परिवार को देगी। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से शुरू की गई इस अनूठी पहल की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि 191 मासूमों की जान बचाने वाला यह पालना जहां बधाई का पात्र है, वहीं सच यह है कि अब तक पालने में आने वाले बच्चों में बड़ी संख्या में लड़कियां हैं।
160 लड़कियां और 31 लड़के इस योजना के तहत आ चुके
पघूड़े में बच्चे की जानकारी रेड क्रॉस कर्मियों को पघूड़े के नीचे लगी घंटी से मिलती है और वे तुरंत पास के पार्वती देवी अस्पताल से बच्चे को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराते हैं। गौरतलब है कि पालने में पल रहे बच्चों की मेडिकल जांच पार्वती देवी अस्पताल में की जाती है और अस्पताल कोई शुल्क नहीं लेता है और बच्चों का सारा इलाज मुफ्त में किया जाता है। इसके बाद बच्चे का पालन-पोषण किया जाता है और उसे सरकार द्वारा घोषित संस्था लीगल एडॉप्शन एड प्लेसमेंट एजेंसी में स्थानांतरित कर दिया जाता है, जहां से जरूरतमंद परिवार सुरक्षित पालन-पोषण और बेहतर भविष्य की उम्मीद में बच्चे को गोद ले लेते हैं। पंघूरा योजना के तहत इन बच्चों के आने से अब तक बच्चों की संख्या 191 हो गई है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति बच्चा गोद लेना चाहता है तो वह अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन वेबसाइट www.care.nic.in पर करा सकता है।रेड क्रॉस सोसायटी के कार्यकारी सचिव सैमसन मसीह ने बताया कि अब तक 160 लड़कियां और 31 लड़के इस योजना के तहत आ चुके हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें