
अमृतसर,17 जुलाई:थाना ए डिविजन की पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में जिस्म फिरोशी का धंधा करने वालों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 4 युवतियों सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इस बारे में थाना ए डिविजन के एसएचओ बलजिंदर सिंह ने जानकारी देते कहा कि सूचना मिली थी कि सेलिब्रेशन माल की तीसरी मंजिल पर द पीसफुल स्पा सेंटर के मालिक और मैनेजर कंवलजीत सिंह तथा एजेलिया स्पा और वेलनेस सेंटर के मालिक नाजिम हुसैन और मैनेजर भूपेन्द्र सिंह द्ववारा स्पा सेंटरों की आड़ में लड़कियों से जिस्म फिरोशी का धंधा करवा रहे है। इस पर पुलिस ने योजनाबद तरीके से उक्त स्पा सेंटरों पर छापामारी करके वहां से आरोपी कंवलजीत सिंह उर्फ कंवल निवासी ग्राम भैणी गिल फतेहगढ़ चूड़ीया रोड अमृतसर, भूपेन्द्र सिंह निवासी बटाला रोड अमृतसर, स्वप्नेश्वर समुन्त्रे निवासी अमन एवेन्यू मजीठा रोड, जसदीप सिंह निवासी रियासत एवेन्यू घनुपुर काले रोड, आरती पत्नी मन्नू निवासी जालंधर हाल सुल्तानविंड रोड अमृतसर, कविता निवासी कटरा करम सिंह, सपना राहु निवासी रतनगढ़ जिला पठानकोट, सुरेश कुमार निवासी नजदीक स्वाक मंडी नमक मंडी, प्रदीप कुमार दशमेश नगर जोड़ापाठक अमृतसर तथा प्रिया पुत्र जसपाल सिंह निवासी कोर्ट रोड अमृतसर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी उक्त स्पा सैंटर के मालिक नाजिम हुसैन निवासी दिल्ली को तथा एक अन्य अज्ञात व्यक्ति को गिरफ्तार करना शेष है। उन्होंने बताया कि इस सदर्भ में पुलिस ने जांच टीमें बनाकर छापामारी कर रही है, जल्द ही शेष दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News