
अमृतसर, 28 जुलाई: शनिवार की देर रात चोरों ने मदर डेयरी के आइसक्रीम डिस्ट्रीब्यूटर के यहां सेंधमारी की। चोरों ने 4 लाख का कैश तो चुराया ही, साथ ही कोल्ड स्टोर का दरवाजा भी खुला छोड़ दिया जिससे चार लाख रुपए के माल का भी नुकसान हो गया।मॉल मंडी स्थित मदर डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर ओम एजेंसी के मालिक गोविंदा रावड़ी ने बताया कि उनका अमृतसर में मदर डेयरी आइसक्रीम की डिस्ट्रीब्यूशन का काम है। सुबह 4 बजे के करीब चोरों ने सेंधमारी की। उन्होंने पहले स्टोर रूम छानबीन की, जहां कुछ नहीं मिला। वहां आइसक्रीम के डिब्बे रखे थे। वहां समान उलट पलट करके जब कुछ नहीं मिला तो फिर स्टोर रूम से ऑफिस की तरफ गए। जाते हुए स्टोर रूम का दरवाजा खुला छोड़ दिया जिससे वहां रखी तकरीबन 4 लाख की आइसक्रीम पिघल गई। इसके बाद चोर ऑफिस की तरफ गए और शीशा तोड़कर चोर अंदर घुसे और गल्ले में रखी दो दिन की कमाई के 4.29 लाख रुपए ले गए। फिलहाल मामले का बारे में पुलिस को जानकारी दी गई है।

एडीसीपी कार्यालय से 100 मीटर की दूरी पर दफ्तर
वहीं, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है और सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। एडीसीपी कार्यालय यहां से कुछ ही दूरी पर है।जल्द ही पुलिस इन चोरों को गिरफ्तार कर लेगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News