Breaking News

स्ट्रीट लाइट शिकायत केंद्र के आईवीआर नंबर तथा पांचों जोनों के मोबाइल नंबर जारी

लंबे अर्से बाद  नगर निगम को एक्सियन इलेक्ट्रिकल मिला


अमृतसर, 9 फरवरी (राजन):स्ट्रीट लाइट ऑपरेशन एंड मेंटिनेस के लिए समुद्रा कंपनी द्वारा स्ट्रीट लाइट शिकायत केंद्र के आईवीआर नंबर तथा शहर के पांचों जोनों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं।  कंपनी के यूनिट मैनेजर पंकज कुमार ने बताया कि स्ट्रीट लाइट ऑपरेशन एंड मेंटिनेस के लिए किसी तरह की भी शिकायत हेतु आईवीआर नंबर7308950951 से संपर्क कर सकते हैं उन्होंने बताया कि आईवीआर नंबर ऑनलाइन शिकायत केंद्र रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर के पांचों जोनो में भी स्ट्रीट लाइट ऑपरेशन एंड मेंटिनेस के लिए स्टाफ की तैनाती कर दी गई है। जिसमें ईस्ट जोन  गुरु नानक भवन में मोबाइल नंबर 8956268638, केंद्रीय  जोन नंबर 2 लाहौरी गेट में मोबाइल नंबर8956268639, वेस्ट जोन नंबर 8  छेहरटा में मोबाइल नंबर8956268640, नॉर्थ जोन नंबर 6 कंपनी बाग में  मोबाइल नंबर8956268641 तथा साउथ जोन नंबर 3 भक्तावाला में मोबाइल नंबर8956268642 स्थापित किए गए हैं पंकज कुमार ने कहा कि स्ट्रीट लाइट्स सबंधी लोग अपनी अपनी शिकायतें आईवीआर नंबर तथा जोनों में इन मोबाइल नंबरों पर दर्ज करवा सकते हैं । उन्होंने बताया कि फिलहाल  शिकायतों को हल करने के लिए प्रत्येक जोन में 5-5 इलेक्ट्रीशियन तथा हेल्पर रखे गए हैं इनको ई -रिक्शा तथा दो पहिया वाहन उपलब्ध करवा दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर और मशीनरी भी उपलब्ध करवा दी जाती है । उल्लेखनीय है कि  स्मार्ट सिटी मिशन प्रोजेक्ट  के तहत समुद्रा कंपनी को शहर की समूह स्ट्रीट लाइट की ऑपरेशन एंड मेंटिनेस के लिए ठेका  दिया हुआ है ।  कंपनी द्वारा अभी भी पक्के तौर पर स्ट्रीट लाइट शिकायत संबंधी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किए जाना है। दिए गए ठेके के अनुसार कंपनी को स्ट्रीट लाइट संबंधी शिकायत आने पर 48 घंटो के भीतर शिकायत हल करनी होती है अगर शिकायत  ना हल हुई तो कंपनी को प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना पड़ेगा ।
नगर निगम को एक्सियन इलेक्ट्रिकल मिला

सुरेश कुमार

लंबे अरसे के बाद नगर निगम को एक्सियन इलेक्ट्रिकल मिल गया है । एक्सियन इलेक्ट्रिकल की स्ट्रीट लाइट विभाग को आवश्यकता भी थी । एक्सियन  इलेक्ट्रिकल सुरेश कुमार का तबादला पिछले दिनों जालंधर नगर निगम से अमृतसर में हुआ है सुरेश कुमार ने नगर निगम अमृतसर में अपनी जॉइनिंग दे दी हुई है एक्सियन सुरेश कुमार द्वारा सिटी सेंटर स्थित गुरु नानक भवन में स्ट्रीट लाइट के कामकाज का जायजा लिया तथा विभाग के अधिकारियों व मुलाजिमों के साथ विभाग के कामकाज के ब्योरे भी लिए गए ।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम अमृतसर चुनाव में ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विजय हुए पार्षद

अमृतसर, 21 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *